Hanuman Jayanti: हनुमान गढ़ी में उमड़ा लोगों का सैलाब, दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन
हनुमान जयंती पर अयोध्या के हनुमान गढ़ी में भक्तों का सैलाब उमड़ा। रामनगरी में सरयू स्नान कर भक्त हनुमान जी के दर्शन कर रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
हनुमान जयंती के मौके पर अयोध्या में हनुमान गढ़ी में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। काफी संख्या में लोग रामनगरी इस खास मौके पर पहुंचे हुए हैं। सरयू जी में स्नान कर भक्तजन हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हनुमान गढ़ी से लेकर राममंदिर तक भक्तों की आने वाली इस भीड़ के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। काफी संख्या में फोर्स की तैनाती भी रामनगरी में की गई है। आने वाले लोगों को कोई खास समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन समेत कई चीजों को किया गया है। मंदिर के बाहर लगी लंबी लाइन में भक्तजन जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।