महाकुंभ 2025 में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुनी मोरारी बापू की कथा, प्रभु राम की भक्ति में दिखी लीन
महाकुंभ-2025 के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयागराज में परमार्थ निकेतन शिविर, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प में पूज्य मोरारी बापू जी की मानस कथा के छठे दिन आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बापू और पूज्य संतों का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रयागराज, त्रिवेणी संगम पर बापू के मुख से राम जी का चरित्र और रामायण सुनना सौभाग्य की बात है। आज बापू ने प्रभु श्रीराम और उनके भाईयों के नामकरण की सुंदर व्याख्या की। उन्होंने कहा कि 144 वर्षों के बाद ऐसे दिव्य महाकुंभ का सौभाग्य हमें मिला है, उसका लाभ उठाएं यहां से संकल्प लेकर जाएं।