'क्या थाने में 4 थप्पड़ खाएगा, तब छोड़ेगा गाड़ी' लखनऊ में जज साहब के बेटे ने जमकर किया हंगामा

लखनऊ में नो पार्किंग से गाड़ी उठाए जाने के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला। मेरठ में तैनात जज के बेटे ने यह हंगामा किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

| Published : Aug 20 2023, 11:46 AM IST
Share this Video

लखनऊ में नो पार्किंग से गाड़ी उठाए जाने के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला। यह हंगामा मेरठ में तैनात जज के बेटे ने किया। दरअसल हजरतगंज के नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी को पुलिसकर्मी क्रेन से टो कर लाए। इसे पार्क रोड स्थित पार्किंग यार्ड में खड़ा किया गया। जज का बेटा यहां पहुंचा तो पहिया लॉक देख भड़क गया। इसी बीच उसने पुलिसकर्मियों को जमकर बुरा-भला कहा और धमकी भी दी। 
 

Related Video