VB-G RAM G Bill: Dimple Yadav भूल गई अपनी बात, बीच बयान में अटकी गाड़ी तो...

Share this Video

संसद के बाहर VB-G RAM G बिल पर बोलते हुए डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। हालांकि इस दौरान वह खुद की कही बात भूल गईं। जिसके बाद डिंपल ने पास में ही खड़े पार्टी के नेता से पूरी कहावत पूछी और फिर अपनी बात को पूरा किया। उनका यह बयान चर्चाओं में है। बयान से ज्यादा उनके अटकने की चर्चा है। आपको बता दें कि वीबी जी राम जी बिल को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है। इसी कड़ी में डिंपल भी बीजेपी के खिलाफ बयान दे रही थीं। हालांकि नाव पार लगाने की बात पर वह भूल गईं।

Related Video