)
CM Yogi: 'किसी जाति को नहीं रोका लेकिन महाकुंभ में जो दुर्भावना से जाएगा, उसकी दुर्गति जरूर होगी'
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सदन में पहुंचते ही एसपी सदस्यों ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाए। CM योगी ने अपने भाषण में कहा- सनातन के आयोजन से जुड़ना अपराध है तो हमारी सरकार ये करती रहेगी। प्रयागराज महाकुंभ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी स्नान किया। आस्था के साथ जो आए उनका स्वीकार किया गया। जो चिढ़ाने आया उसे दुत्कार कर भगा दिया गया। हम इस बात को मानते हैं कि संक्रमित व्यक्ति का उपचार किया जा सकता है, संक्रमित सोच का नहीं।