योगी का प्रयागराज दौरा: सफाईकर्मियों से मुलाकात, 15 दिन का दिया टास्क!

महाकुंभ के बाद सीएम योगी ने प्रयागराज में सफाईकर्मियों से मुलाकात की और 15 दिनों का विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की। 

| PTI | Updated : Feb 27 2025, 03:09 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद प्रयागराज पहुंचकर सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की। इसी के साथ सीएम ने यहां पर सभी को 15 दिनों का टास्क दिया। सीएम योगी ने स्वच्छता के विशेष अभियान को चलाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि आप भी इस अभियान से जुड़े और जनप्रतिनिधि भी आगे बढ़कर आगे आए। तमाम सामान समेटने का काम हो रहा है। इसके बाद तमाम मैटीरियल पड़ा होगा इसे भी हटाकर पूरी जगह को स्वच्छ करना पड़ेगा। सीएम योगी ने प्रयागराजवासियों से भी अपील की कि वह भी इस अभियान से जुड़े। 2700 कैमरे जो मेला क्षेत्र और आसपास लगाए गए थे उनसे मैं लखनऊ में होने के बावजूद भी मॉनीटरिंग करता था। रात्रि 12 बजे हो या सुबह 4 बजे हो स्वच्छताकर्मी हमेशा एक्टिव नजर आते थे। 
 

Related Video