Ayodhya Ram Mandir: सरयू घाट और रामायण, रामनगरी में श्रद्धालु बन रहे धार्मिक अनुष्ठानों के गवाह- Watch Video

अयोध्या में इन दिनों हर ओर राम नाम की गूंज है। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो और वह दर्शन करें। इस बीच तमाम जगहों पर एलईडी और प्रोजेक्टर के माध्यम से रामकथा भी दिखाई जा रही है।

| Published : Jan 02 2024, 02:42 PM IST | | Updated : Jan 02 2024, 06:12 PM IST
Share this Video

एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनामक्कनवर प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जाना। प्रभु राम की नगरी में प्रोजेक्टर औऱ एलईडी के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही है। रामनगरी में यह सभी नजारे वहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी ज्यादा प्रभावित कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि लोग काफी संख्या में वहां पर एकत्रित होकर प्रभु राम के जीवन से जुड़ी कथाओं को स्क्रीन्स पर देख रहे हैं। पूरी अयोध्या नगर इस समय राममय नजर आ रही है। अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की जुबान पर सिर्फ राम नाम ही है। वह चाहते हैं कि जल्द प्राण प्रतिष्ठा हो और वह फिर से आकर दर्शन करें। 
 

Related Video