Sonu Chaudhary Aligarh News: अलीगढ़ के हरदुआगंज में प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने कार घेरकर की ताबड़तोड़ फायरिंग। पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Aligarh Property Dealer Murder: तालानगरी की शांत गलियों में शुक्रवार सुबह गोलियों की आवाज़ गूंजी और अलीगढ़ का हरदुआगंज इलाका दहल उठा। बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर और ट्रांसपोर्टर सोनू चौधरी को गोलियों से छलनी कर दिया। इस हमले ने न सिर्फ सोनू के परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया, बल्कि इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रथम दृष्टया में यह मामला पुरानी रंजिश या आपसी दुश्मनी से जुड़ा लग रहा है। सोनू चौधरी भाजपा सांसद सतीश गौतम के करीबी माने जाते थे और क्षेत्र में उनकी एक मजबूत पहचान थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या यह हत्या राजनीतिक या व्यावसायिक दुश्मनी का नतीजा थी।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट! CCTV में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
गोलियों की बौछार और मौके पर मौत-क्या हुआ उस सुबह?
यह वारदात हरदुआगंज थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित तालानगरी में हुई। सोनू सुबह करीब 10 बजे क्रेटा कार से कहीं जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने कार को घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलियां इतनी तेजी से चलीं कि कार के शीशे चकनाचूर हो गए और सोनू के सीने व सिर में चार से पांच गोलियां जा लगीं।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुझ गई ज़िंदगी
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग दौड़े और घायल सोनू को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों की कोशिशें बेकार रहीं और सोनू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिवार पर इस घटना ने दुख का पहाड़ तोड़ दिया है।
क्या 10 साल पुरानी रंजिश है इस हत्याकांड की जड़?
सोनू के छोटे भाई रिंकू चौधरी ने बताया कि 2015 में उनके बड़े भाई राजेश चौधरी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब सोनू की हत्या ने परिवार को फिर उसी दर्दनाक दौर में धकेल दिया है। पुलिस भी इस पुराने मामले के कनेक्शन को खंगाल रही है।
घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम सबूत जुटाए हैं। पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की दिशा तय की गई। पुलिस अब संदिग्ध मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स (CDR) खंगाल रही है। साथ ही इलाके के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
क्या बदमाशों को जल्द पकड़ा जाएगा?
पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो चुकी हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा।
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी दहशत है। स्थानीय व्यापारी और निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो फेज-5 से बदलेगा गाजियाबाद का नक्शा, 4 नए रूट तैयार!