दिल्ली मेट्रो फेज-5 से बदलेगा गाजियाबाद का नक्शा, 4 नए रूट तैयार!
Delhi Metro Phase V के तहत गाजियाबाद को मिल सकती हैं 4 नई मेट्रो लाइनें! जानिए किन इलाकों में शुरू होगा निर्माण, कौन-कौन से स्टेशन जुड़ेंगे और क्या होंगे यात्रियों को फायदे—पूरी गैलरी में जानें हर विस्तार की खास जानकारी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

गाजियाबाद मेट्रो का नया युग!
दिल्ली मेट्रो का फेज-V अब गाजियाबाद के नए इलाकों तक पहुंचेगा! जानिए किन-किन रूटों पर मेट्रो दौड़ेगी और किन इलाकों को मिलेगा सीधा फायदा।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक मेट्रो?
रेड लाइन का विस्तार शहीद स्थल से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक किया जाएगा। इससे यात्रियों को सीधे रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी मिलेगी।
इंदिरापुरम वालों को खुशखबरी!
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक नया रूट प्रस्तावित है। इस रूट में इंदिरापुरम और वसुंधरा जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मेट्रो पहुंचेगी।
मोहन नगर पर डबल फायदा!
वैशाली से मोहन नगर तक मेट्रो रूट प्रस्तावित है, जिसमें इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। एक रूट पर उतरकर आसानी से रेड लाइन पकड़ सकेंगे।
हिंडन एयरपोर्ट से मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी!
गोकुलपुरी से अर्थला तक नया कॉरिडोर बनेगा, जो हिंडन एयरपोर्ट से भी जुड़ जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट जैसी सुविधा अब गाजियाबाद में भी!
पहली बार गाजियाबाद के अंदरूनी इलाकों तक मेट्रो
12 किलोमीटर लंबे गोकुलपुरी-अर्थला कॉरिडोर से गाजियाबाद के वो इलाके जुड़ेंगे जहां आज तक मेट्रो नहीं पहुंची थी। यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
DMRC की प्लानिंग कितनी मजबूत?
फेज-V में कुल 28.8 किमी नया मेट्रो नेटवर्क बनाया जाएगा। ये प्लानिंग उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अंडर-सर्विस एरिया को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
क्या GDA देगा फंड? जवाब है - नहीं!
डीपीआर तैयार करने के लिए जीडीए को कोई पैसा नहीं देना होगा। DMRC और केंद्र सरकार मिलकर ये फंडिंग मैनेज करेंगे।
डीपीआर के बाद क्या होगा?
अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनेगी जिसमें लागत, भूमि अधिग्रहण, निर्माण और रिसर्च का पूरा ब्योरा होगा। सरकार की मंजूरी के बाद निर्माण शुरू होगा।
दिल्ली मेट्रो का भविष्य -अब एनसीआर के और करीब!
फेज-V सिर्फ रूट नहीं बढ़ा रहा, ये एनसीआर को असली मायनों में जोड़ने का काम कर रहा है। ट्रैफिक जाम, सफर की दूरी और समय - सब कम होंगे!