'काशी को क्योटो बनाने चले थे, वेनिस बना दिया' अखिलेश यादव ने दिखाई बारिश के बाद की असलियत, भाजपा पर साधा निशाना

अखिलेश यादव की ओर से काशी का एक वीडियो ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा गया। बारिश के बाद हुए जलभराव के एक वीडियो के साथ अखिलेश यादव ने लिखा कि काशी को क्योटो बनाने का दावा था लेकिन इसे वेनिस बना दिया।

| Published : Jun 30 2023, 10:33 AM IST
Share this Video

वाराणसी: बनारस में हुई बारिश के बाद सड़के जलमग्न हैं। कई जगहों पर जलभराव भी देखा जा रहा है। वहीं इस बीच बारिश के बाद जलमग्न सड़क का एक वीडियो सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से ट्वीट किया गया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि, 'बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया, काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया।'

Related Video