महाकुंभ: अखिलेश यादव ने दिया सौहार्द और एकता का संदेश, मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर भी दिया बयान
समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 26 जनवरी 2025 को महाकुंभ में संगम पर स्नान कर श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "मां गंगा ने हमें बुलाया और हम चले आए। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की कृपा से हमें यहां आकर स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमारा यह आगमन किसी प्रचार-प्रसार या विशेष योजना के तहत नहीं है, बल्कि यह हमारी व्यक्तिगत आस्था का विषय है।"