'मोहरा बन गए मौर्या जी' केशव प्रसाद को खूब सुना गए अखिलेश यादव, तुरंत हुआ पलटवार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड बताया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मौर्या जी मोहरा बन गए हैं। इस बयान के बाद केशव प्रसाद ने भी पलटवार किया।

| Updated : Jul 26 2024, 03:55 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौर्या जी मोहरा बन गए हैं। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम को दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड तक बता डाला। हालांकि इस बयान के फौरन बाद केशव प्रसाद ने एक्स पर एक पोस्ट किया और अखिलेश यादव को निशाने पर लिखा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने,अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें।भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा।' 
 

Related Video