लखनऊ में बुलेट पर बैठकर युवक-युवती ने किया स्टंट, देखें सरेआम इश्कबाजी का Viral Video

लखनऊ के अलीगंज से बुलेट पर स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो निरालानगर पुल का बताया जा रहा है जहां बाइक पर बैठकर युवक-युवती इश्क कर रहे हैं।

Gaurav Shukla | Published : | | Updated : May 29 2023, 12:16 PM
Share this Video

लखनऊ: लाइक्स और फालोअर्स के चक्कर में युवा इन दिनों खतरनाक स्टंटबाजी कर रील्स को सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो राजधानी लखनऊ का वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक-युवती बाइक पर इश्क कर रहे हैं। फिल्मी अंदाज में इश्क फरमाने का वीडियो सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। सामने आया वीडियो लखनऊ के अलीगंज थाना अंतर्गत क्षेत्र का बताया जा रहा है। 

दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रहे इस वीडियो को अलीगंज क्षेत्र के निराला नगर पुल पर बनाया गया है। महज चंद सेकेंड के इस वीडियो में युवक-युवती अपने साथ ही अन्य लोगों की जान भी आफत में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में युवती युवक की ओर मुंह करके उल्टे साइड में बैठी है। युवती ने युवक के पैरों पर अपने पैर भी रखे हुए हैं। बाइक सवार युवक ने एक हाथ से युवती को पकड़ा है और दूसरी से वह गाड़ी चला रहे हैं। 

Related Video