50 डिग्री तापमान से निपटने के लिए बिल्कुल फिट है यह कूलर, बड़े-बड़े AC भी इसके आगे फेल

राजस्थान में तैयार किया गया अनोखा कूलर इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। यह कूलर ऐसा है जिसके सामने बड़े-बड़े एसी भी फेल हैं। इस कूलर की जमकर सराहना हो रही है।

| Updated : Jun 01 2024, 06:42 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में पड़ रही इस भीषण गर्मी में यदि कूलर का सहारा नहीं हो तो किसी का 2 मिनट घर में टिक पाना भी संभव नहीं है। इस तेज गर्मी में राजस्थान में एयर कंडीशन भी जवाब देते नजर आ रहे हैं। लेकिन एयर कंडीशन खरीद पाना सबके लिए संभव नहीं हो पाता ऐसे में आज भी आम आदमी अपने घर पर कूलर ही लगाता है। लेकिन क्या कभी आपने कोई ऐसा कूलर देखा है जो एयर कंडीशन से भी ज्यादा हवा देता है।

ऐसे ही एक कूलर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं। इसमें कूलर को तैयार करने वाले ने पहले तो सीमेंट के पिलर बनाएं और उसे एक कूलर की तरह ही तैयार किया और फिर जाली लगा दी। वही कमरे की तरफ एक पंख लगाए। अब सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। कई लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि ऐसा जुगाड़ बनाने वाले को 5 लाख नहीं 50 लाख का इनाम देना चाहिए। आपको बता दे कि लोहे की बजाय सीमेंट और मिट्टी बने इस तरह के जुगाड़ ज्यादा ठंडी हवा देते हैं।

Related Video