Watch Video: पहले नहीं देखी होगी ऐसी चोरी, खाना खाता रह गया दुकानदार और लुट गया गल्ला

राजस्थान के जयपुर से चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां दुकानदार खाना खाने में इतना मगन रहा कि उसे पीछे लुट रहे गल्ले की भनक ही नहीं लगी। सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

| Published : Oct 19 2023, 06:14 PM IST
Share this Video

जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में यह घटनाक्रम सामने आया है। शराब की दुकान पर बैठा एक सेल्समैन दिनदहाड़े अपना गल्ला लुटा बैठा। वह खाना खाने में इतना मगन हो गया कि उसे पता ही नहीं चला कि पूरा का पूरा गल्ला चुरा कर ले गया। इस गले में हजारों रुपए बताए गए हैं । अब इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को तलाश कर रही है।

Related Video