Rajasthan Election 2023: दिव्या मदेरणा ने भरी सभा में बताया अब तक क्यों नहीं की शादी, कहा - मेरे भाग्य में सेंट्रल जेल के फेरे

राजस्थान चुनाव के बीच नेताओं के तमाम बयान सुर्खियों में है। इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अभी तक शादी नहीं की। उन्होंने कहा कि मेरे भाग्य में सेंट्रल जेल के फेरे है।

| Published : Nov 07 2023, 06:05 PM IST
Share this Video

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही नेताओं के अजब गजब बयान भी आना शुरू हो चुके हैं। अब राजस्थान के जोधपुर जिले की ओसियां विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और इस बार विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा ने अपने शादी नहीं करने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभा में कई बार मेरे लिए कहा गया शादी कर लो खाना हम कर देंगे। यह बात सुनकर कई लोग ताली बजाते तो कई हंसने लगता लेकिन मैंने कोई जवाब नहीं दिया। साल 2011 के बाद आज साल 2023 में जवाब देने के लिए आई हूं।

दिव्या मदेरणा ने कहा कि जरा आप लोग खुद सोच कर देखिए कि आप जेल में हो और आपकी बेटी शादी कर ले। दिव्या ने कहा कि मेरे भाग्य की लकीरों में सेंट्रल जेल लिखी थी इसलिए 10 साल तक मैंने उसके फेरे लिए क्योंकि मेरे पिता की सेवा करना ही मेरा पहला कर्तव्य था। और वह कर्तव्य मैंने निभाया। मुझे चुनौती देने वाले लोग अपने गिरेबान को जाकर देखें। आपको बता दे की दिव्या मदेरणा के पिता महिपाल मदेरणा राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी कांड में शामिल थे जिसके चलते उन्हें जेल हुई थी, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिली और उनका देहांत हो चुका है।

Related Video