जो एलन मस्क ना कर सके वो इन 3 दोस्तों ने कर दिया, रचा गजब का इतिहासजोधपुर के तीन मित्रों ने मिलकर एक ऐसा रोबोट बनाया है जो भारतीय सेना के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। यह रोबोट, जिसे 'अश्वबोट' नाम दिया गया है, 100 किलो तक वजन ले जा सकता है और बिना किसी मानवीय सहायता के 20 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकता है।