राजस्थान की सबसे डरावनी तस्वीर: ना घर के अंदर रह पा रहे लोग-ना बाहरराजस्थान के बांसवाड़ा जिले के गढ़ी वन क्षेत्र में जंगली जानवरों, खासकर जरख और पैंथर के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। इन जानवरों ने ग्रामीणों पर हमले किए हैं और मवेशियों को भी अपना शिकार बनाया है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है।