रहस्यमयी गांव: करोड़पति भी कच्चे मकान में रहते,अक्षय कुमार भी यहां आतेराजस्थान का देवमाली गांव, जिसे हाल ही में बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया गया है, अपनी अनोखी परंपराओं के लिए जाना जाता है। मान्यता है कि यहां पक्के मकान बनाने से देवी-देवता नाराज हो जाते हैं, इसलिए करोड़पति भी कच्चे घरों में रहते हैं।