वायरल वीडियो: आखिर क्यों राजस्थान में 'मोची' बन गए निर्दलीय विधायक, पॉलिस करने लगे लोगों के जूते

राजस्थान के निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हूडला का वीडियो इन दिनों चर्चाओं में है। उन्होंने मोची बनकर लोगों के जूते पॉलिस किए। विधायक को इस तरह से जूता पॉलिस करता देख लोगों ने जमकर फूल बरसाया।

| Updated : Oct 03 2023, 11:41 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में चुनाव के करीब आने के साथ ही जनता को खुश करने के लिए नेता कोई भी काम करने तैयार है। इस बीच निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हूडला दौसा में मोची बने नजर आए। उन्होंने जूते पॉलिस किए इस बीच समर्थक उन पर फूल बरसाते हुए नजर आएं। वहीं विधायक ने कहा कि आगे भी वह ऐसा करते रहेंगे।  

Related Video