राजस्थान में मानसून-भारी बारिश से तालाब बनी पिंक सिटी, देखिए कैसा हुआ हाल?

करीब पूरे राजस्थान में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। जयपुर में बीते दिन लगातार भारी बारिश के चलते हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। यह हालात जगह-जगह देखने को मिल रहे हैं।

| Updated : Jul 29 2023, 11:13 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर. करीब पूरे राजस्थान में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। जयपुर में बीते दिन लगातार भारी बारिश के चलते हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। यह हालात जगह-जगह देखने को मिल रहे हैं। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर चल रहीं छोटी गाड़ियां तो जैसे आधी डूबी दिखीं। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार रात भी जयपुर में बारिश होती रही, जिससे सड़कें डूब गईं। छोटे वाहनों को निकलने में बड़ी दिक्कत हुई।

जयपुर में भारी बारिश के चलते बाढ़ से हालात 
जयपुर में भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर के अलावा बीते दिन जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में भी बारिश होती रही। जयपुर मौसम केन्द्र ने कहा है कि आजकल में पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में मानसून सक्रिय रहेगा। यानी बारिश का दौर चलता रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर के अलावा आजकल में जोधपुर और बीकानेर संभागों में भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें
यमुना के बाद हिंडन नदी दिखा रही रौद्र रूप, दिल्ली और गाजियाबाद के कई इलाकों में दिखा ऐसा नजारा
बिजनौर: नदी के तेज बहाव में फंसी रोडवेज बस, JCB की मदद से बचाई गई लोगों की जान, देखें वीडियो

Related Video