Viral Video:फेस पर तिरंगे की पेंटिंग देख महिला को स्वर्ण मंदिर में नहीं मिली एंट्री, जवाब मिला-'ये पंजाब है, भारत नहीं'

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में एक महिला को कथित तौर पर इसलिए अंदर जाने से रोक दिया गया, क्योंकि उसके चेहरे पर राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगे की पेंटिंग थी। इस घटना का एक वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स नाराज हो उठे। 

Share this Video

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में एक महिला को कथित तौर पर इसलिए अंदर जाने से रोक दिया गया, क्योंकि उसके चेहरे पर राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगे की पेंटिंग थी। इस घटना का एक वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स नाराज हो उठे।

लोगों की नाराजगी के बाद SGPC ने दी सफाई
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई वीडियो क्लिप में महिला और उसके साथ पुरुष को उस व्यक्ति से भिड़ते देखा जा सकता है, जिसने उन्हें प्रसिद्ध सिख मंदिर यानी स्वर्ण मंदिर में जाने से रोका था। कपल के यह पूछे जाने पर कि गुरुद्वारे में जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई? वो व्यक्ति कहते सुना गया कि, "उसके(महिला) चेहरे पर एक झंडा है।" जब महिला ने बताया कि यह भारतीय झंडा है, तो उसने कहा, "यह पंजाब है, भारत नहीं।"

इस घटना के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं आने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के महासचिव ने सफाई दी है। उन्होंने कहा-"यह एक सिख तीर्थस्थल है। प्रत्येक धार्मिक स्थल की अपनी मर्यादा होती है। हम सभी का स्वागत करते हैं। यदि कोई अधिकारी दुर्व्यवहार करता है, तो हम क्षमा चाहते हैं। उसके चेहरे पर लगा झंडा हमारा राष्ट्रीय ध्वज नहीं था, क्योंकि उसमें अशोक चक्र नहीं था।"

वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि यह एक राजनीतिक झंडा हो सकता है।

यह भी पढ़ें
माफिया अतीक-अशरफ शूटआउट से चर्चा में आई ये जेल, पूर्व PM से लेकर कुख्यात गैंगस्टर तक रह चुके हैं इसमें बंद
कौन हैं मौत के मुंह से निकली ये यंग खूबसूरत MLA, जिन्हें कहना पड़ा-'बच गई, वर्ना भगवान के पास होती पक्का या ICU में'
 

 

Related Video