पंजाब का युवा क्यों छोड़ने पर मजबूर है अपना गांव, उत्तर दें भगवंत मान: Jaiveer Shergill
Jaiveer Shergill ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से सवाल किए। उन्होंने पूछा कि आखिर क्यों पंजाब का युवा अपना गांव अपना शहर छोड़ने के लिए मजबूर है। इसी के साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीम आप का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।