'Arvind Kejriwal ने 93 विधायकों को दिल्ली बुलाया था, 8 आए ही नहीं': R. P. Singh
बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि पंजाब में सब ठीक नहीं है, वहां पर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि मीटिंग में 93 विधायक बुलाये गये थे जिसमें आठ नहीं आये और एक ने तो ओपनली चैलेंज किया है कि भगवंत मान को हटाना चाहिए।