)
ISI-जसबीर और ज्योति... 4 लिंक जो पाकिस्तान के हमदर्दों के लिए बन गए आफत
यूट्यूबर जसबीर सिंह को भी जासूसी से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योति मल्होत्रा और आईएसआई से भी कनेक्शन सामने आए हैं। दोनों की पाकिस्तान यात्रा और मुलाकात पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पंजाब पुलिस ने ब्लॉगर जसबीर सिंह उर्फ जान महल को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी का आरोप है। इसी मामले में गिरफ्तार हो चुकी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद यह दूसरा केस है। वहीं जांच में अब तक कई बातें सामने आई हैं। यह तमाम बातें ज्योति और जसबीर के केस को आपस में जोड़ती हैं। दरअसल ज्योति मल्होत्रा की तरह जसबीर का भी अपना यूट्यूब चैनल है और वह भी पाकिस्तान जा चुका है। दोनों की साथ में आई फोटो भी चर्चाओं का विषय बनी हुई है।
गौरतलब है कि जसबीर सिंह और ज्योति मल्होत्रा की मुलाकात 2024 में दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हुई थी। पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी, ISI एजेंट और कुछ पाकिस्तानी ब्लॉगर्स भी शामिल थे। गौर करने वाली बात है कि जसबीर को इस कार्यक्रम में इनवाइट करने वाला और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान हाई कमीशन का अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश था। यह वही अधिकारी है जिसे पहले ही भारत सरकार जासूसी के आरोप में निष्कासित कर चुकी है।