4 दिन से 70 मंजिल गहरे पाताल में चेतना: 4 तकनीक फेल अब 5वीं बनेगी वरदान?किरतपुरा गांव में 3 साल की चेतना 65 घंटों से बोरवेल में फंसी है। चार तकनीकें फेल होने के बाद, अब रेट माइनर्स की मदद ली जा रही है। बच्ची की मां की हालत बिगड़ गई है, पूरा गांव दुआ कर रहा है।