वह जगह जहां एक करोड़ लोग मानेंगे नया साल, न पब ना ही डिस्को, एंट्री एकदम फ्रीराजस्थान में नए साल पर पब या डिस्को नहीं, बल्कि 5 प्रसिद्ध मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। सालासर बालाजी, त्रिनेत्र गणेश, खाटूश्याम, सांवरिया सेठ और मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आएंगे।