सार
जौनपुर जिले में एक युवक ने घरेलू तनाव और संपत्ति विवाद से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी मां और भाई को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक 36 वर्षीय युवक ने घरेलू कलह और संपत्ति विवाद से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने परिवार और खासतौर से जन्म देने वाली मां के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कब की है घटना?
मनोज कुमार सोनी उर्फ बबलू जौनपुर जनपद के नासही मोहल्ले का निवासी था। उसने 24 दिसंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले उसने अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपनी मां और बड़े भाई को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मनोज वीडियों में कहते हुए सुना जा रहा है कि उसका जीवन पत्नी और बच्चों के साथ बुरा गुज़र रहा था, क्योंकि उसकी मां और भाई लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। मेरी शादी के 8 साल हो गए हैं। शादी के बाद से मेरी पत्नी और मुझे लगातार पेरशान किया जा रहा है। मां और भाई मेरी पत्नी और बच्चे को भी परेशान कर रहे थे। मेरे छोटे-छोटे बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई।
वीडियो में मनोज ने क्या कहा?
मनोज ने वीडियो में अपने परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि उसकी मां और भाई ने उसे संपत्ति के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत तक की। उसने कहा कि मेरी मां ने मुझे और मेरी पत्नी को परेशान किया, बच्चों को धमकी दी और मेरे खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। मनोज ने अपनी पत्नी से कहा है कि नैंसी, तुम मां की तरह मत बनना, जो कुछ मेरे साथ हुआ वो तुम अपने बच्चों के साथ मत करना। मनोज दुनिया छोड़ने से पहले अपने मां से फिर यही सवाल करता है कि मां मेरी गलती क्या था। अब मैं जा रहा हूं। ले लेना मेरी सारी संपत्ति, शायद तुम्हें चैन आ जाए।
आखिर कौन बाप अपने बच्चे को ऐसे छोड़कर जाना चाहेगा?
मनोज सोनी ने लास्ट में रोते हुए कह रहा है कि अगर पिताजी रहते तो शायद मेरी ये स्थिति नहीं होती। मैंने अपनी मां और बड़े भाई के लिए क्या नहीं किया? मगर बदले में मुझे क्या मिला। मेरे मासूम बच्चों को जान से मारने की धमकी। उसके आखिरी शब्द और भावुक कर देने वाले हैं। वो कह रहा है कि मैं अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर मरना नहीं चाहता। आखिर कौन बाप अपने बच्चे को ऐसे छोड़कर जाना चाहेगा? मैं अपनी पत्नी के लिए भी कुछ नहीं कर पाया। बस मेरे परिवार के लोगों ने उसे भी परेशान करने के सिवा कुछ नहीं दिए। मगर अब में लड़ते-लड़ते खुद से हार गया हूं। इसलिए अब जा रहा हूं।
पत्नी ने भी ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
मनोज की पत्नी नैंसी सोनी ने भी इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि उसके पति को उसकी मां और बड़े भाई ने मानसिक रूप से परेशान किया और संपत्ति के लिए उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया। मनोज की पत्नी नैंसी ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि मुझे अपने पति के लिए न्याय चाहिए, ताकि उसके परिवारवालों को उनकी करनी की सजा मिल सके।
वीडियो को पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर किया शामिल
जाफराबाद थाना पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तहरीर प्राप्त की और प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और वीडियो को सबूत के तौर पर शामिल किया है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गहन जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि मृतक और उसके परिवार को न्याय मिले।
ये भी पढ़ें…
प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए अपनाया ये खौफनाक तरीका, अब गिड़गिड़ा रहा
6 बार शादी कर चुकी महिला 7वीं बार बनने जा रही थी दुल्हन और फिर...