दिल्ली. दिलवालों की दिल्ली जिंदगी के लिए खतरनाक साबित होने लगी है। ये भयानक तस्वीरें इसकी गवाही देती हैं। खुला आसमां देख पाना अब नामुमकिन हो चला है। यह हालात बने हैं प्रदूषण के कारण। दिल्ली की हवा दिनों-दिन जहरीली होती जा रही है। दिल्ली NCR में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया। यानी इस सीजन में प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर है। खतरा इस कदर बढ़ता जा रहा है कि दिल्ली NCR यूं लगने लगा है, मानों वो कोई गैस चैंबर हो। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। हवा में इतना धुआं भर गया है कि देख पाना यानी विजिबिलिटी भी कम हो चली है। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में जहरीले धुएं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिवाली के बाद से ही दिल्ली के हालात खराब हैं।