सार
प्रयागराज, महाकुंभ 2025: महाकुंभ 2025 के पहले स्नान के अवसर पर प्रयागराज में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने अपने जीवन को पवित्र करने का संकल्प लिया, लेकिन इस बीच एक दिल छूने वाली कहानी सामने आई। यह कहानी एक बुजुर्ग महिला की है, जो दोनों पैरों से लाचार होने के बावजूद वील चेयर पर बैठकर महाकुंभ में स्नान करने पहुंची।
महिल का संकल्प और समर्पण
महिला का नाम सरस्वती देवी है, और वह छतरपुर से अपने बेटों के साथ महाकुंभ में स्नान करने आईं हैं। वील चेयर पर बैठकर महाकुंभ के पवित्र जल में डुबकी लगाने का सपना उनके जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका था। सरस्वती देवी ने बताया कि, "मेरी यह इच्छा थी कि जीवन के इस अहम मौके पर मैं भी महाकुंभ में स्नान कर सकूं, और आज वह सपना पूरा हो रहा है।
यह भी पढ़ें : यूट्यूबर पर भड़क गए योगी बाबा, दिखाया रौद्र रूप! चिमटे से पिटाई का वीडियो वायरल