महाकुंभ केवल भारत का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन ही नहीं है, बल्कि यह पूरे विश्व को सनातन धर्म की गहराइयों और भारतीय संस्कृति के अद्भुत स्वरूप से परिचित कराने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है। इस बार प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 17 में एक अनोखा मुक्तिधाम कैंप चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस कैंप की खासियत यह है कि यहां अमेरिका, फ्रांस, जापान, कनाडा जैसे देशों से आए लगभग 40 साधु-संत एकत्रित हुए हैं, जो सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हैं। इस शिविर की अगुवाई कर रहीं हैं जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी मिश्रा, जिनका जीवन सनातन धर्म के ज्ञान और शिक्षा को दुनिया भर में फैलाने के लिए समर्पित है।