इंदौर, मध्य प्रदेश. ये तस्वीरें पुलिस की नाकामी दिखाती हैं। करीब 500 लोगों की भीड़ 6 लोगों पर हैवानियत की तरह टूटी थी और करीब पौन घंटे बाद वहां पहुंचे 3 पुलिसवाले असहाय बने रहे। पुलिस की कमर में पिस्टल लटकी रही, लेकिन भीड़ को हटाने वे हवाई फायर तक नहीं कर पाए। धार जिले की मनावर तहसील के तिरला में बुधवार को हुई मॉब लिंचिंग में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि पीड़ित लोग अपने पैसों की वसूली के लिए 18 साल के एक लड़के को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जा रहे थे। यह देखकर लोगों ने हल्ला मचा दिया था। उन्हें बच्चा चोर बता दिया था। गांववाले बताते हैं कि महीनेभर पहले भी ये लोग 2-3 लोगों को उठाकर ले गए थे। बाद में उन्हें बाइक और कुछ पैसे देकर छुड़ाना पड़ा था। इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक वीडियो फुटेज के आधार पर 45 लोगों को चिह्नित किया है। विस्तार से पढ़ें पूरा मामला..