लुधियाना, पंजाब. यहां मंगलवार देर तक चार नामी होटलों में हुए सेक्स रैकेट के एक चौंकाने वाली खुलासा हुआ है। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि होटल पार्क ब्लू में पकड़ीं गई 15 लड़कियों में से एक HIV पॉजिटिव निकली है। वहीं एक पीलिया से पीड़ित थी। यह जानते हुए भी लड़की इस गलत धंधे में उतरी थी। इस होटल के सगे भाई इस गंदे धंधे के पार्टनर बने हुए थे। होटल मालिक मनप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और गुरप्रीत सिंह दोनों ही बाहर से कॉल गर्ल्स बुलाते थे। किसी ने इस बार में पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को सूचना दी थी। बुधवार को सभी आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दोनों भाई लंबे समय से इस गंदे धंधे में उतरे हुए थे। वे ग्राहकों को ड्रग्स भी मुहैया कराते थे। बताते हैं कि उनसे कुछ पुलिसवाले भी जुड़े हुए थे।