मां-बाप ने खा लिया था जहर, जाना पड़ा जेल, रुला देगी इन ठगर नागा बाबा की कहानी!एक क्षत्रिय परिवार से महाकुंभ के नागा साधु बनने तक, विक्रमानंद सरस्वती की ज़िन्दगी संघर्ष और त्याग से भरी है। परिवार के विरोध, प्रेम की क्षति और आध्यात्मिक खोज की यह कहानी आपको भावुक कर देगी।