सार

मैहर के अमरपाटन थाना क्षेत्र में जवारे विसर्जन जाते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत और 20 से ज्यादा घायल हुए। देखें रेस्क्यू ऑपरेशन और पूरी खबर।

मैहर, सतना (MP): नवरात्रि के पावन अवसर पर जवारे विसर्जन के लिए निकले श्रद्धालुओं के साथ एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। सतना जिले की मैहर तहसील के अमरपाटन थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे 30 पर देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली सड़क पर पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा – विसर्जन की श्रद्धा पर भारी पड़ी लापरवाही

घटना उस समय की है जब ग्राम सरबका से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ग्राम बछड़ा की ओर जवारे विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर निकले थे। रास्ते में बारी मोड़ के पास पीछे से आ रही सब्जी से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली हाइवे पर पलट गई और कई श्रद्धालु ट्रॉली में ही दब गए।

हादसे के बाद मचा कोहराम, रेस्क्यू में लग गए घंटे

दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद ट्रॉली और पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

घायलों का इलाज – 8 गंभीर मरीजों को रेफर किया गया रीवा मेडिकल कॉलेज

सभी घायलों को सिविल अस्पताल अमरपाटन ले जाया गया, जहां 12 लोगों का प्राथमिक इलाज किया गया, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पिकअप में सवार मां के आंसू – बेटे की लाश पास में, पर उसे खबर तक नहीं थी

बेटे की लाश के पास बैठी महिला करा रही थी इलाज 

इस दर्दनाक हादसे का सबसे हृदयविदारक दृश्य तब सामने आया जब ट्रॉली में घायल एक बुजुर्ग महिला अपने ही बेटे की लाश के पास बैठी इलाज करवा रही थी, लेकिन उसे इस बात की खबर नहीं थी कि जो युवक मृत अवस्था में पड़ा है, वह उसका खून – उसका बेटा है। जब यह सच्चाई महिला को बताई गई, तो वो फूट-फूटकर रो पड़ी और वहां मौजूद हर आंख नम हो गई।

थाना प्रभारी का बयान – झपकी से हुआ हादसा

अमरपाटन थाना प्रभारी खगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पिकअप चालक को झपकी लगने की आशंका जताई जा रही है। चालक और उसका साथी भी वाहन में फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

पुलिस जांच जारी, वाहन जब्त

फिलहाल पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।