राजस्थान से दुखद मामला सामने आया है। जहां कोटा में IIT की तैयारी रहे 17 साल के स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उसने एक मार्मिक सुसाइड नोट लिखा है। लिखा- फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया, लिखा- मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से हुआ था, लेकिन सच्चा था।