लखनऊ में बारिश से जलभराव की स्तिथी से आम शहरी परेशान है। शहर के विभिन्न इलाकों बारिश होने से जलभराव हो जाता है। वही स्कूली बच्चें भी जलभराव से होकर गुजरने पर मजबूर है। लेकिन पलिका प्रसाशन बारिश से नालों की सफाई, ड्रेनेज सिस्टम होने की बात कहता नजर आता है।