EYE Report: 6.5-7% विकास दर पाने के लिए भारत के लिए क्या जरूरी?...इस स्ट्रेटजी से बदलेगी तस्वीरईवाई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को 6.5-7.0% की मध्यम अवधि की विकास दर हासिल करने के लिए 1.2 और 1.5 के बीच कर उछाल बनाए रखना होगा। रिपोर्ट में कर उछाल बढ़ाने, खर्च प्रबंधन और ढांचागत सुधारों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया है।