MP Vidhan Sabha Budget Live Updates: मध्य प्रदेश में आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि राज्य का बजट (State Budget) पेश हुआ। बजट सत्र (Budget Session) से पहले उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) और वित्त मंत्री (Finance Minister) जगदीश देवड़ा ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) मोहन यादव से मुलाकात की।सरकार (Government) के इस बजट से युवाओं (Youth), किसानों (Farmers), महिलाओं (Women) और गरीबों को बड़ी सौगात मिली है।