सार

Kanpur News: जूही बंबूरहिया में सीवर जाम से जनता परेशान, पार्षद शालू कनौजिया ने मेट्रो अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा। 48 घंटे में समाधान न होने पर लखनऊ तक पदयात्रा की चेतावनी।

Juhi Bamburahiya waterlogging: जूही बंबूरहिया और आसपास के इलाकों में सीवर जाम की विकराल समस्या से परेशान जनता के समर्थन में पार्षद शालू कनौजिया ने मेट्रो अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि नाराज पार्षद ने खुद 10 फीट गहरे नाले में उतरकर सफाई कार्य किया, जिससे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं।

"मेट्रो के काम ने बना दिया क्षेत्र को नरक"

पार्षद शालू कनौजिया ने आरोप लगाया कि जब से मेट्रो का काम शुरू हुआ है, तब से क्षेत्र में जलभराव और सीवर जाम की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद मेट्रो अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे जनता बेहाल है। "सीवर लाइन की मरम्मत का काम जिस गति से हो रहा है, उससे लोगों का धैर्य जवाब दे चुका है। जो काम 15 दिन में पूरा होना चाहिए, वह ढाई महीने बाद भी अधूरा पड़ा है," उन्होंने रोष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: UP News : प्रेमी से मिलने पहुंची छात्रा की हत्या, सहेली को कॉल कर बताया – “मैंने मार दिया”

सीवर जाम की समस्या के कारण स्थानीय लोगों का जीवन दूभर हो गया है। सड़कें जलमग्न हैं और गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्र के निवासी अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं, और हालत यह है कि रिश्तेदार भी इस इलाके में आने से बच रहे हैं।

पदयात्रा की चेतावनी, 48 घंटे का अल्टीमेटम

पार्षद शालू कनौजिया ने मेट्रो अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर सीवर जाम की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे स्थानीय निवासियों के साथ लखनऊ तक पदयात्रा निकालेंगी। उन्होंने कहा कि इस समस्या को नजरअंदाज करना सरकार की छवि खराब करने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: TV स्क्रीन पर Virat Kohli का विकेट गिरा, अगले ही पल लड़की की सांसें थम गईं,मौत!