इंसान को रोबोट न बनने देना, युवाओं को मानवता विरोधी विचारों से बचाएं, WAVES में PM ने की ये अपीलपीएम मोदी ने WAVES 2025 में फिल्म जगत को संबोधित किया, भारतीय सिनेमा की सराहना की और 'क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वर्ल्ड' का नारा दिया। उन्होंने ऑरेंज इकॉनमी के उदय और टेक्नोलॉजी के साथ मानवीय संवेदनाओं को बनाए रखने की बात कही।