वीडियो: क्या कैलाश विजयवर्गीय के 'बैटमैन' बेटे का कटेगा टिकट? बीजेपी के बड़े दांव के आगे बेबस हुए दिग्गज नेता

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय और राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल को भी उम्मीदवार बनाया गया है। माना जा रहा है कि इनके परिवार के सदस्यों का टिकट कटना तय है।

| Updated : Sep 26 2023, 11:04 AM
Share this Video

बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट सोमवार की देर शाम को जारी की। इस लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों का नाम है। हालांकि लिस्ट में दो नाम ऐसे भी है जिनके बेटे या भाई टिकट के दावेदार हैं और मौजूदा समय में विधायक हैं। यह नाम बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल का है। 

आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3 से विधायक हैं। वहीं कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से टिकट मिलने के बाद संकेत यह मिल रहा है कि आकाश का टिकट कटेगा। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल को नरसिंहपुर से कैंडिडेट बनाया गया है। इस सीट से उनके भाई जालम सिंह पटेल विधायक हैं। माना जा रहा है कि जालम सिंह का टिकट कटना भी लगभग तय है। ज्ञात हो कि कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने बैट से नगर निगम अधिकारी पर हमला किया था। इसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 
 

Related Video