चमत्कार का LIVE CCTV VIDEO: पूरी ट्रेन ऊपर से गुजर गई लेकिन महाकाल ने देखिए कैसे टाल दिया मौत

बाबा महकाल की नगरी उज्जैन में हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। बाबा के दर्शन करके घर लौट रहे दो भक्तों को काल के मुंह से बचा लाए महाकाल। मदद को RPF जवान भी आए। एक को ट्रेन से दूर किया। दूसरे के ऊपर गुजरी ट्रेन फिर भी बचा। देखे चमत्कार का VIDEO

Contributor Asianet | Updated : Apr 08 2023, 11:54 AM
Share this Video

उज्जैन (ujjain news). कहावत है काल भी क्या करे उसका जो भक्त हो महाकाल का। बाबा की दर से दर्शन कर लौट रहे दो भक्तों के साथ हुई इस घटना ने इस कहावत को सच कर दिखाया। दरअसल अपने घर जाने के लिए जैसे ही दो यात्री ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान ट्रेन चल दी तो वो हादसे का शिकार हुए और फिसलकर ट्रेन और स्टेशन के बीच फंस गए। जहां एक यात्री तो ट्रेक के नीचे चला गया वहीं दूसरे को  पुलिस जवानों ने बाहर निकाला। ट्रैक पर गिरने वाले व्यक्ति की बाबा ने ऐसी कृपा की कि 3 डिब्बे गुजर गए पर उसकी जान बच गई। हालांकि सिर स्टेशन में टकराने और हादसे की वजह से वह यात्री बेहोश जरूर हो गया। जिसे आरपीएफ जवानों ने तुरंत ट्रैक से उठा हॉस्पिटल पहुंचाया। उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है इसके चलते वहां से चलने वाली ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है। देखिए चमत्कार का लाइव वीडियो.....

Related Video