Raja Raghuvanshi Case: 3 सबसे बड़े सवालों का सोनम के भाई ने दिया जवाब

राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम के भाई गोविंद ने नार्को टेस्ट को लेकर बयान दिया। साथ ही उसने राजा के प्रति अपने लगाव और तेरहवीं में जाने का कारण भी बताया। सोनम द्वारा नगदी-जेवर ले जाने पर भी गोविंद ने सच उगला।

| Published : Jun 18 2025, 01:01 PM IST
Share this Video

राजा रघुवंशी मर्डर केस में नार्को टेस्ट को लेकर हो रही मांग पर सोनम के भाई गोविंद का बयान सामने आया। उसने कहा कि हम किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं। इस बीच उसने यह भी बताया कि मैं राजा को दिल से मानता था और यही कारण है कि बहन की इस हरकत और राजा की मौत के बाद भी मैं उसके घर जा रहा हूं। हालांकि उसने बताया कि राजा की तेरहवीं पर उसे किसी ने बुलाया नहीं था वह अपनी मर्जी से घरवालों की परमीशन से वहां पर पहुंचा था। इस बीच सोनम के नगदी और जेवर ले जाने, पुलिस जांच के लिए उसे बुलाए जाने समेत तमाम बातों पर सच का खुलासा गोविंद ने किया।
 

Related Video