वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के सभी शहरों में आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो जाएगा। यह सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी 60 घंटे का रहेगा।वहीं 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा इंदौर में 887 केस सामने आए हैं। भोपाल में 686, जबलपुर में 326 और ग्वालियर में 298 संक्रमित मिले हैं। भोपाल में कोरोना से 8 महीने की बच्ची की मौत का पहला मामला भी सामने आया है। भोपाल में पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। भोपाल के गौतम नगर में भीड़भाड़ वाले इलाके में कई दुकानों को सील कर दिया गया। यहां लोग बिना मास्क और सोशल दूरी के नजर आए। यहां रहने वाले समाजसेवी मुकेश सक्सेना ने कई बार यहां भीड़ लगने की शिकायत की थी। जिसके बाद गुरुवार रात दुकान सील करने की कार्यवाही की गई। देखिए पूरा वीडियो