- Home
- States
- Madhya Pradesh
- "हर्षिता बेटा तूने यह अच्छा नहीं किया, अपना ख्याल रखना"...एक पिता का सुसाइड नोट, जिसने हर बाप को रुला दिया
"हर्षिता बेटा तूने यह अच्छा नहीं किया, अपना ख्याल रखना"...एक पिता का सुसाइड नोट, जिसने हर बाप को रुला दिया
Gwalior suicide news: ग्वालियर में बेटी की लव मैरिज से आहत दवा व्यापारी ने खुद को गोली मार ली। सुसाइड नोट में बेटी, समाज और संविधान पर उठाए सवाल। बेटी के आधार कार्ड पर लिखा- "मैं उसे कैसे मारता, लेकिन सब खत्म हो गया।" जांच में जुटी पुलिस।
- FB
- TW
- Linkdin
)
एक पिता की आखिरी चिट्ठी– बेटी से मोहब्बत और समाज से नाराजगी की मार्मिक दास्तां
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक पिता अपनी बेटी की लव मैरिज से इस कदर टूट गया कि उसने खुद की कनपटी पर राइफल रखकर गोली मार ली। इस आत्महत्या से पहले उसने एक भावनात्मक और सवालों से भरा सुसाइड नोट लिखा, जो समाज, सिस्टम और रिश्तों की जड़ों तक पहुंचने वाले सवाल छोड़ गया।
पिता की कलम से निकला दर्द, जो किसी गोली से कम नहीं था...
सुसाइड नोट में पिता ऋषिराज जायसवाल ने लिखा – "मैं उन दोनों (बेटी हर्षिता और उसके प्रेमी आनंद) को मार सकता था, लेकिन मैं अपनी बेटी को कैसे मार देता? भारत का संविधान भी गलत है, जो बेटी के बालिग होते ही पिता से सारे अधिकार छीन लेता है। हर्षिता बेटा, तूने अच्छा नहीं किया..."
ये शब्द किसी टूटे हुए पिता के नहीं, बल्कि उस समाज के भी आईना हैं, जो हर दिन परंपरा और आधुनिकता के बीच खिंचता है।
क्या था मामला? – बेटी ने पड़ोसी से रचाई आर्य समाज में शादी
45 वर्षीय ऋषिराज जायसवाल ग्वालियर के नाका चंद्रबदनी इलाके में रहते थे और एक मेडिकल स्टोर संचालित करते थे। उनकी बेटी हर्षिता (20) 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले युवक आनंद प्रजापति के साथ घर से भाग गई थी। दोनों ने इंदौर जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी।
परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को इंदौर से बरामद किया। कोर्ट में पेशी के दौरान हर्षिता ने अपने पिता के साथ जाने से इनकार करते हुए पति के साथ रहने की इच्छा जताई। कोर्ट ने उसे उसके पति के साथ भेज दिया।
“बेटी ने मेरा हाथ छोड़ दिया... और ज़िंदगी ने मेरी हिम्मत”
कोर्ट की सुनवाई के बाद ऋषिराज अंदर से टूट चुके थे। उन्होंने यह बात किसी से नहीं कही, लेकिन तीन दिन तक वह चुपचाप, मायूस और भारी मन से घूमते रहे। शायद उसी दौरान उन्होंने आत्महत्या का मन बना लिया था।
बुधवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गए। करीब 1 बजे, अलमारी से लाइसेंसी राइफल निकाली और कनपटी पर रखकर गोली चला दी। आवाज सुनकर परिजन दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
बेटी के आधार कार्ड पर लिखा सुसाइड नोट!
सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि ऋषिराज ने अपना सुसाइड नोट बेटी के आधार कार्ड के प्रिंट आउट पर लिखा। उन्होंने लिखा – "आर्य समाज की शादी अगर मान्य नहीं, तो कोर्ट ने उसे उसके साथ क्यों भेजा? मेरा परिवार तबाह हो गया। कोई मेरा दर्द नहीं समझ पाया।"
व्यापारी की मौत के बाद हिंसा – बेटी के ससुर को पीटा गया
इस घटना से गुस्साए परिजनों ने बेटी के ससुर को घर से खींचकर बाहर निकाला और सड़क पर लाकर जमकर पीटा। उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गुरुवार को जब मीडियाकर्मी घटनास्थल पर कवरेज करने पहुंचे, तो गुस्साए परिजनों ने धक्का-मुक्की कर दी। इस दौरान एक रिपोर्टर के कपड़े फट गए और एक कैमरामैन का कैमरा टूट गया।
पुलिस ने की जांच शुरू, परिवार सदमे में
झांसी रोड थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पुष्टि की है कि बेटी द्वारा प्रेम विवाह करने और कोर्ट में पिता को ठुकराने की बात से दुखी होकर पिता ने आत्महत्या की।