सार

भोपाल की अटलांटिस कॉलोनी में कारोबारी योगेंद्र पाठक ने बिजनेस पार्टनर से अनबन के चलते बहन के घर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है, परिजनों ने पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल में एक कारोबारी की आत्महत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। दुर्गेश विहार कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय योगेंद्र पाठक ने अपने बिजनेस पार्टनर से हुए विवाद के बाद गहरे तनाव में आकर खुदकुशी कर ली। ये दर्दनाक घटना कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के अटलांटिस कॉलोनी की है, जहां योगेंद्र अपनी बहन के घर आए थे और वहीं पर उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पारिवारिक मुलाकात का बदला दर्दनाक अंत

सोमवार को योगेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बहन आरती पांडे के घर पहुंचे थे। परिवार में सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन कोई नहीं जानता था कि योगेंद्र के मन में मौत का प्लान चल रहा है। अगली सुबह यानी मंगलवार को अचानक योगेंद्र की तबीयत बिगड़ गई, और उन्हें तेज उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने तत्काल उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद मंगलवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया।

सुसाइड नोट नहीं मिला, परिजन बोले— बिजनेस विवाद ने दी सजा

पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या के पीछे की ठोस वजह का आधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन योगेंद्र के परिवारवालों का दावा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार उनका बिजनेस पार्टनर है। परिजनों के अनुसार, योगेंद्र औद्योगिक क्षेत्र स्थित "शिवशक्ति टिंबर कंपनी" में शिवदत्त मिश्रा नामक व्यक्ति के साथ साझेदारी में व्यापार कर रहे थे। पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्तों में तनाव था और योगेंद्र मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहे थे। योगेंद्र के भाई और पत्नी का कहना है कि पार्टनर ने उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से दबाव में डाल दिया था, जिसकी वजह से उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस जांच में जुटी, जल्द खुल सकते हैं राज

कटारा हिल्स थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन मृतक के परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मोबाइल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और पार्टनरशिप एग्रीमेंट की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि, "फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सुसाइड नोट न मिलने के कारण हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। यदि मृतक के परिवार की शिकायत में दम पाया गया, तो उचित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

मामले से जुड़े अहम बिंदु

  1. मृतक: योगेंद्र पाठक (38), निवासी दुर्गेश विहार, भोपाल
  2. घटना स्थल: अटलांटिस कॉलोनी, कटाराहिल्स थाना क्षेत्र
  3. कारण: बिजनेस पार्टनर शिवदत्त मिश्रा से चल रहा विवाद
  4. आत्महत्या का तरीका: जहर खाकर किया सुसाइड
  5. सुसाइड नोट: नहीं मिला
  6. पुलिस कार्रवाई: जांच जारी, परिजनों से पूछताछ जारी