MP Horror: मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखकर भटका मासूम दिमाग, फिर साइकिल का लालच देकर बच्चे को निर्माणाधीन मकान में बुलाया, अनैतिक कृत्य कर हत्या कर दी। प्लास्टिक के बोरे में छुपाया शव, जांच में सामने आई खौफनाक सच्चाई! 

Agar Malwa child murder case: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक नाबालिग लड़के ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखकर पहले एक मासूम को अनैतिक कृत्य का शिकार बनाया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना जिले के बड़ौद थाना क्षेत्र के ग्राम गुडभैली की है, जहां 17 जुलाई से लापता एक बच्चे का शव 18 जुलाई को प्लास्टिक के बोरे में मिला।

बच्चे को आरोपी ने कैसे अपनी बातों में फंसाया?

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नाबालिग लड़के ने 7-8 वर्षीय पीयूष (नाम परिवर्तित)को साइकिल चलवाने का लालच देकर एक निर्माणाधीन मकान में बुलाया। वहां आरोपी ने अश्लील वीडियो से प्रभावित होकर बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। जब मासूम ने विरोध किया तो आरोपी ने पास पड़ी लकड़ी की पाई से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को छुपाने के लिए आरोपी ने उसे प्लास्टिक के बोरे में डालकर मकान के पीछे गड्ढे में फेंक दिया।

सनसनीखेज घटना का कैसे हुआ खुलासा?

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, एडिशनल एसपी रविंद्र कुमार बोयट, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह और FSL की टीम पहुंची। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की मदद से खून के धब्बे, लकड़ी की पाई और घसीटने के निशानों को साक्ष्य के रूप में जब्त किया गया। इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया।

आरोपी के कबूलनामे के बाद संप्रेषण गृह 

रवाना पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उसे किशोर न्याय बोर्ड, आगर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह उज्जैन भेज दिया गया।

‘मोबाइल की स्क्रीन नज़र न लगे’-प्रशासन की अपील 

एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह ने इस घटना को डिजिटल युग की चेतावनी बताते हुए कहा, “माता-पिता बच्चों के मोबाइल इस्तेमाल पर नियंत्रण रखें। यह ज़रूरी है कि वे किस तरह की सामग्री देख रहे हैं, इस पर नजर रखी जाए।”