Sri Arulmigu Ramanathaswamy Temple पहुंचे PM Modi, विधि-विधान से की पूजा-अर्चना
पीएम नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के मौके पर रामनाथस्वामी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। विधि-विधान से उनके द्वारा पूजन वहां पर किया गया। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी वहां पर चाक चौबंद नजर आई।