)
Vijay Rupani Last Rites : विजय रूपाणी की अंतिम दर्शन को उमड़ा हुजूम, सड़क पर लगा लोगों का तांता
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का पार्थिव शरीर राजकोट लाया गया। उनकी अंतिम यात्रा में समर्थकों की भीड़ देखी गई। इस दौरान विजय रूपाणी की पत्नी ने भावुक होकर पति को अंतिम विदाई दी।
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर को राजकोट लाया गया। अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का हुजूम वहां पर उमड़ा हुआ नजर आया। इस बीच अंतिम यात्रा में भी काफी संख्या में लोग सड़क पर मौजूद नजर आएं। उनके समर्थकों का तांता वहां पर लगा रहा। इससे पहले विजय रूपाणी की पत्नी ने पति को भावुक होकर अंतिम विदाई दी। विजय रूपाणी के इस तरह से असमय निधन के बाद उनके चाहने वालों में मायूसी देखी जा सकती है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हुई उनकी मौत ने समर्थकों को बड़ा झटका दिया है।